In Haryana, Jharkhand, Gujarat and other parts of the country, the Corona Warriors were honored by governments and corporations alike. In his Independence Day speech, PM Modi hailed the frontline workers who are delivering during the COVID-19 pandemic.
कोरोना महामारी के इस दौर में पठन-पाठन अवरुद्ध ना हो, इसके लिए अप्रैल 2020 से ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था डीजी- साथ कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही है। इस व्यवस्था से राज्य के करीब 14 लाख विद्यार्थियों लाभान्वित हो रहे हैं।
झारखण्ड के 5000 हजार विद्यालयों को शिक्षक छात्र अनुपात, प्रशिक्षक सहित खेल का मैदान, पुस्तकालय आदि सभी सुविधाओं से युक्त करते हुए सोबरन मांझी आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
श्रमिक साथियों को सुरक्षित एवं सतत रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके परिजनों के कल्याण के लिए शहीद निर्मल महतो श्रमिक महासंघ नामक एक नई संस्था के गठन करने का निर्णय लिया गया है।
झारखण्ड के किसानों के आर्थिक स्वावलंबन को एक और सशक्त स्रोत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना जल्द प्रारंभ की जाएगी।
झारखण्ड की पहचान जंगल से रही है। यहां के वनों से लाह, साल, शहद, इमली , तसर सिल्क, महुआ आदि जैसे उत्पाद बहुतायत में प्राप्त किए जाते हैं, उनके उचित संग्रहण एवं विपणन के लिए सिदो कान्हो कृषि एवं वनोत्पाद सहकारी महासंघ के गठन का निर्णय लिया गया है।
विभिन्न विभागों में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की समस्याओं का निराकरण हेतु सरकार कटिबद्ध है। उनकी समस्याओं को समझते हुए व्यापक निर्णय लेने के लिए सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति गठन करने का निर्णय लिया है।
Comments
Post a Comment
Do Not Link Any Spam Link In Comment Box.